जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट के आसपास का इलाका है. जो कभी पथरीला और बंजर हुआ करता था. आज यहां चारों तरफ हरियाली लहलहा रही है. पौधारोपण के इस शुभ सिलसिले की शुरुआत हुई थी 2 अक्टूबर 1985 को जब प्रसन्न पुरी गोस्वामी ने यहां पहला पौधा लगाया. देखते ही देखते कब शौक जुनून में बदल गया. गोस्वामी जी को पता ही नहीं चला. नतीजा ये है कि पिछले 35 साल में प्रसन्न पुरी गोस्वामी यहां 50 हज़ार से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं. अथक परिश्रम और अटूट हौसले के दम पर 75 साल के एक शख्स ने पत्थर पर फूल खिला दिए