राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लद्दाख के द्रास में जवानों के साथ दशहरा का त्योहार मनाएंगे. आमतौर पर परंपरागत तरीके से राष्ट्रपति दिल्ली में ही विजयदशमी का त्योहार मनाते हैं लेकिन इस बार राष्ट्रपति ने परंपरा से हटकर जवानों संग दशमी मनाने का फैसला लिया है. आज राष्ट्रपति द्रास के कारगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों और फौज के अफसरों से बात करेंगे. यह जगह दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है. यहां तापमान -4- डिग्री सेल्सियस से भी कम हो सकता है. इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद उस परंपरा को भी तोड़ने जा रहे हैं जिसके तहत उन्हें आमतौर पर हर साल दिल्ली में दशहरा समारोह में भाग लेते देखा जाता है.
Breaking away from tradition, President Ram Nath Kovind will celebrate Dussehra this year with jawans in Ladakh's Drass area. Traditionally, the President has been participating in Dussehra celebrations in the national capital.The President will perform Sindhu Darshan puja at Sindhu Ghat,Leh