scorecardresearch

सीएम अमरिंदर सिंह ओलंपिक पदक विजेताओं को खिलाएंगे अपने हाथ से बना खाना

एक और शानदार खबर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज नए रंग में दिखेंगे. कैप्टन अमिरंदर आज टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतनेवाले खिलाड़ियों को डिनर पार्टी देने वाले हैं. खास बात ये है कि इस पार्टी के लिए लजीज पकवान कैप्टन अमरिंदर खुद अपने हाथों से तैयार करेंगे. वे पुलाव, भेड़ का मीट, चिकन, आलू और जर्दा चावल समेत कई अन्य डिशेज तैयार करेंगे और मेडल विजेताओं को खिलाएंगे. वैसे, कम लोग ये जानते होंगे कि कैप्टन अमरिंदर को सियासत के अलावा खाना बनाने में भी महारत हासिल है. बताया जाता है कि फुर्सत के पलों में वे अपने घर की रसोई में कोई न कोई खास पकवान बनाकर खुद भी खाते हैं और घर के लोगों को भी खिलाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए कैप्टन ने जो मेनू तैयार किया है, उसमें ज्यादातर ऐसे डिश हैं, जिन्हें वे अक्सर खुद ही बनाते हैं.

Punjab athletes who won medals at Tokyo Olympics including Gold Medalist Neeraj Chopra will be hosted for dinner by Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Wednesday. Raveen Thukral the chief media advisor to Captain Amarinder Singh tweeted about the same with the dinner set to take place at Siswan farmhouse.