scorecardresearch

फेंके गए सिगरेट से लाखों का कारोबार, पंजाब के इस शख्स ने किया कमाल! हैरान कर देगी कहानी, देखें

पंजाब के मोहाली में एक शख्स ने कमाल किया है. सिगरेट के फिल्टर से ट्विंकल कुमार ने ऐसा कमाल किया है, जिस पर हर कोई दंग है. ट्विंकल कुमार मोहाली में सिगरेट फिल्टर की रिसाइक्लिंग यूनिट चलाते हैं. ट्विंकल की कंपनी रिसाइकिल्ड सिगरेट फिल्टर से खिलौने, कुशन और मच्‍छर मारने वाली दवा बना रही है. इससे ट्विंकल खुद तो कमाई कर ही रहे हैं, आसपास की महिलाओं को रोजगार भी दे रहे हैं. लेकिन कुछ दिन पहले ये सब नहीं था. कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में ट्विंकल की नौकरी चली गई. कामयाबी की एक राह ट्विंकल का भी इंतजार कर रही थी, जिसने उन्हें सिगरेट फिल्टर की रिसाइक्लिंग यूनिट लगाने के फैसले तक पहुंचा दिया. देखें वीडियो.

A young man named Twinkle from Punjab's Mohali district is creating magic by his initiative. Twinkle is running and Cigarette recycling unit. He provided Jobs to several women who has no job. Twinkle's company makes toys with recycled cigarette filters. In the lockdown, Twinkle had lost his job. Instead of getting depressed, he comes with a unique Idea. Now he is minting money through his vaccine. Watch the video to know his story.