scorecardresearch

Holi Special Trains 2023: होली के त्यौहार पर घर जाना होगा आसान, रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चलाएगा चार स्पेशल ट्रेन

होली के त्यौहार पर अब रेल से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को परेशान नही होना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे अब होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल ट्रेन और चलाने वाला है. रेलवे ने अब जबलपुर से दानापुर ,रानी कमलापति से दानापुर के बीच और अहमदाबाद से पटना के बीच अलग-अलग होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. अब इन 4 नई ट्रेनों के संचालन के बाद होली के सीजन में यात्रा करने वाली यात्रियों को होली के त्यौहार पर अपनों के बीच पहुंचने में आसानी होगी.

The railway is going to run four more special trains for the convenience of passengers on Holi. Railways have now decided to run separate Holi special trains between Jabalpur to Danapur, Rani Kamlapati to Danapur, and Ahmedabad to Patna. Watch the Video To Know More.