scorecardresearch

मिसाल बना धनौरा गांव, इस युवक ने बदली पूरे गांव की तस्वीर, देखें

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक छोटा सा गांव है धनौरा. गांव की सीमा पर सुंदर सा प्रवेश द्वार बना हुआ है. इस द्वार से आप जैसे ही प्रवेश करते हैं आपको सुंदर और साफ सड़क के दोनो ओर पौधों के साथ डस्टबिन दिखेंगे. गलियों में रोशनी के लिए जगह-जगह पर सोलर लाइटें लगाई गई हैं. स्मार्ट विलेज धनौरा ने देश के सामने एक नजीर पेश की है. दरअसल ये सबकुछ इसी गांव के रहनेवाले भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह मीना की बदौलत हुआ. उनके इस काम में साथ दिया उनके गांव में रहनेवाले लोगों ने. देखें Video.

Dhanora, a village in the Dhaulpur district of Rajasthan has set up an example for the entire country. The village is equipped with all essential facilities. The credit for developing this village goes to Satyapal Singh Meena. Watch this video to know more.