scorecardresearch

10वीं पास रेशम सिंग के आगे बड़े-बड़े इंजीनियर फेल, कई मशीनों का कर चुके हैं निर्माण

कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उसके लिए किसी डिग्री या पढ़ाई की जरुरत नहीं. इस बात को साबित किया है हनुमानगढ़ के रहने वाले रेशम सिंह ने. रेशम सिंह को 10वीं पास इंजीनियर कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि रेशम सिंह का दिमाग बड़े-बड़े इंजीनियरों के दिमाग से भी तेज चलता है. रेशम सिंह ने ऐसी ऐसी मशीनों का इजाद किया है जिसे देख कह सकते हैं कि उनके आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी फेल हैं. किसान परिवार के रेशम सिंह ने किसानों का दर्द समझते हुए सस्ते दामों वाली ऐसी मशानें बनाई जो खेतों में 10 मजदूरों का काम अकेले कर सकती हैं. रेशम सिंह ने इसके अलावा भी कई तरह की मशीने बनाई हैं अपने काम की वजह से उन्हें खूब सम्मान भी मिला है.

One does not need any qualification or degree to achieve something big in life. Resham Singh has proved this. Resham Singh has developed a machine for farmers which is capable of doing the work of 10 labourers. Watch this video to know more about this story.