scorecardresearch

इंजीनियरिंग के छात्र मोहित का दमदार आविष्कार, अब सड़क पर नहीं होंगे एक्सीडेंट

गाड़ी ऐसी हो जो सड़क पर आपकी गलतियां सुधार दे तो कितना अच्छा रहे. ना गलतियां होंगी ना एक्सिडेंड होंगे. इंजीनियरिंग के छात्र मोहित कुमार ने ऐसा सॉफ्टवेयर डिजाइन किया है जो सड़क पर आपके लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा और आपकी हर गलती सुधार देगा. ये सॉफ्टवेयर चार तरीके से काम करता है. कोई भी व्यक्ति शराब पीकर कार चलाएगा तो कार स्टार्ट ही नहीं होगी. दूसरा अगर ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है तब भी कार स्टार्ट नहीं होगी. तीसरा- ड्राइवर जानबूझकर कर या ग़लती से किसी मोड़ पर इंडिकेटर देना भूल जाए तो ये सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक ही मुड़ने से 50 मीटर पहले इंडिकेटर ऑन कर देगा. चौथा- धुंध के समय कार के 100 मीटर दूर कोई भी चीज आती है तो कार की गति खुद ब खुद धीमी हो जाएगी. चाहे कोई आदमी हो, जानवर हो, या फिर किसी तरह के बड़े पत्थर या पोल जैसी चीजें हो, ये सॉफ्टवेयर 100 मीटर दूर से उन्हें पहचान लेगा और कार की गति धीमी कर देगा.