scorecardresearch

नितिन गडकरी ने दिया खुश रहने का मंत्र, कहा- 'हर आदमी सुखी नहीं रह सकता'

राजस्थान विधानसभा में एक सेमिनार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सियासी हालात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि समस्या सबके साथ है. हर कोई दुखी है. MLA इसलिए दुखी हैं कि वे मंत्री नहीं बने. मंत्री बन गए तो इसलिए दुखी हैं कि अच्छा विभाग नहीं मिला और जिन मंत्रियों को अच्छा विभाग मिल गया, वे इसलिए दुखी हैं कि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. खास बात ये है कि नितिन गडकरी का ये बयान तब आया है, जब बीते दिन ही गुजरात (Gujarat) में भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. बीजेपी ने विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाया है और भूपेंद्र पटेल को उनकी जगह लाया गया है. 

The road transport and highways minister Nitin Gadkari said it was rare to find a happy politician since they were mostly insecure about power and position. Gadkari’s comments, made in a light vein in a seminar on Parliamentary System and People’s Expectations in Jaipur on Monday, didn’t appear to be aimed at any particular political party. Watch the video to know more.