Rozgar Mela 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार की सौगात दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. देशभर में 45 जगहों पर वितरण समारोह रखा गया है.. केंद्र सरकार के जिन मंत्रालयों एवं विभागों के लिए ये नियुक्ति पत्र दिए गए . उनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और वित्तीय सेवा विभाग शामिल हैं.