scorecardresearch

Punjab: महिला सरपंच बनी मिसाल, गांव से गंदे पानी की इस तकनीक से कर रहीं सफाई

पंजाब के गुरदासपुर में पेरोशाह गांव के लोगों ने अपनी सरपंच हरजिंदर कौर का दिल्ली से गांव लौटने पर जोरदार स्वागत किया. दरअसल, सरपंच हरजिंदर कौर को राष्ट्रपति ने 4 मार्च को दिल्ली में स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 से सम्मानित किया था.क्योंकि महिला सरपंच थापर तकनीक से गांव के गंदे पानी की सफाई कर रही हैं और इसे सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.साथ ही गांव का कचरा भी एक जगह इकट्ठा किया जाता है.उससे खाद बनाई जा रही है. इसी वजह से उन्हें ये सम्मान मिला. जिसका जोरदार जश्न पूरे गांव ने कुछ इस अंदाज में मनाया.

Sarpanch Harjinder Kaur was honored by the President with the Swachh Sujal Shakti Samman 2023 in Delhi on March 4. The woman Sarpanch is cleaning the dirty water of the village with Thapar technology and it is being used for irrigation. Watch the Video To Know More.