scorecardresearch

Leh जिले से आई Good News; स्कूलों में लौटी रौनक, सावधानी के साथ पढ़ाई शुरु

लेह जिले से गुड न्यूज आई है. एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौट आई है और बच्चे स्कूल आने लगे हैं. लेह जिले में मंगलवार को कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूलों को 6 सितंबर से फिर से खोल दिया गया है. बता दें कि लेह प्रशासन ने कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूलों को 6 सितंबर से फिर से खोलने की घोषणा की थी. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन लेह के उपायुक्त (DC) श्रीकांत सुसे द्वारा जारी की गई थी. नोटिफिकेशन के अनुसार, लेह जिले में कक्षा 6 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 6 सितंबर से फिर से खुल गए हैं. बता दें कि स्कूलों में COVID-19 को लेकर प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खोला गया है.

Good news has come from the Leh district. Once again the sparkle has returned to the schools and the children have started coming to school. In Leh district on Tuesday, all schools from classes 6 to 8 have been reopened. A notification in this regard was issued by the Deputy Commissioner (DC) of Leh Shrikant Suse. According to the notification, all government and private schools from classes 6 to 8 in Leh district have reopened from September 6. Watch the video to know more.