scorecardresearch

भक्त ने गुरुद्वारे में दान किया, 1 करोड़ 73 लाख का मुकुट

नांदेड़ के सचखंड साहिब गुरुद्वारे में एक दान चर्चा का विषय बन हुआ है. यहां एक व्यक्ति ने 1 करोड़ 73 लाख की कीमत का एक खास मुकुट दान किया है. पंजाब के करतारपुर के रहने वाले डॉक्टर गुरुविंदर सिंह समारा ने नांदेड़ के सचखंड साहेब गुरुद्वारे में 1 करोड़ 73 लाख की कीमत से बने इस अद्भुत मुकुट को दान किया है.

A Sikh devotee, Dr Gurwinder Singh Samra, who runs Sri Guru Tegh Bahadur Hospital at Kartarpur (near Jalandhar), will present a diamond-studded gold ‘kalgi’ (an ornament usually worn on the front of the turban and consists of a single feather or a cluster of feathers) at Takht Sri Hazur Sahib in Nanded (Maharashtra).