scorecardresearch

केदारनाथ-कश्मीर में बर्फ़बारी शुरू, कारोबारियों के खिले चेहरे

लाहौल-स्पीति की चोटियों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. आज सुबह से अटल टनल के दोनों छोर सहित मनाली के तमाम ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी शुरू हो गयी है, जबकि लाहौल स्पीति के इलाकों में बीती शाम से बर्फ़बारी जारी है.रोहतांग, धुंधी, गुलाबा व सोलंगनाला जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों में भी रात से बर्फबारी हो रही है. वहीं उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज ठीक हो रहा है. बारिश का संकट थमने के बाद केदार धाम की यात्रा फिर से शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम में लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं औऱ दर्शन-पूजन कर रहे हैं.

The peaks of Lahaul-Spiti have once again covered a white sheet of snow. Snowfall has started in all the upper areas of Manali including both ends of the Atal Tunnel from this morning, while in the areas of Lahaul Spiti, snowfall has continued since last evening. At the same time, the weather is getting better in Uttarakhand. After the rain crisis stopped, the journey of Kedar Dham has started again. A large number of devotees are continuously reaching Kedarnath Dham and doing darshan and worship. Watch the video to know more.