scorecardresearch

लाहौल स्पीति में शाम से बर्फबारी जारी, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद

हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे समेत मनाली और लाहौल-स्पीति की चोटियों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. आज सुबह से अटल टनल के दोनों छोर सहित मनाली के तमाम ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी शुरू हो गयी है जबकि लाहौल स्पीति के इलाकों में बीती शाम से बर्फ़बारी जारी है. रोहतांग, धुंधी, गुलाबा व सोलंगनाला जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों में भी रात से बर्फबारी हो रही है. बर्फ़बारी के चलते निचले इलाकों का तापमान एकाएक नीचे आ गया है. यहां शून्य डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि रोहतांग दर्रा और अटल टनल पर्यटकों के लिए शनिवार से ही बंद कर दिया गया था. प्रशासन ने पर्यटकों को परमिट देने भी बंद कर दिए है. केवल लाहौल स्पीति जाने वाले वाहनों को ही अटल टनल से जाने की करने की इज़ाज़त दी जा रही है. मनाली से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने बैरियर्स लगाए है ताकि पर्यटक अटल टनल तक ना जा पाएं.

The Dhauladhar mountains and the peaks surrounding Manali town were also covered in snow. Rohtang Pass was closed to tourists after it received up to 30cm snow. The northern portal of the Atal Tunnel, received 5cm snow, which led to traffic being halted. Sissu received 5cm snow, Gondhala 10cm, Koksar 12cm, Baralacha 30cm and Keylong 4cm.