scorecardresearch

आम लोगों के लिए 79 हजार रुपये में अंतरिक्ष की सैर, 2025 के लिए बुकिंग शुरू

कुछ साल पहले तक अंतरिक्ष की उड़ान किसी ख्वाब सी लगती थी. लेकिन अब ये ख्वाब हकीकत बन चुका है. अंतरिक्ष की सैर अब रईसों का शगल नहीं रह गया. अरबपतियों ने अरमानों को हवा दी फिर अंतरिक्ष और धरती के फासले कम हुए. अब आम आदमी भी स्पेस जाने के अपने सपनों को पूरा कर सकता है. अगर आप भी स्पेस में जाने की सोच रहे हैं तो ये ऑफर आपके लिए है. इसके लिए आपको लाखों करोड़ों खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस कुछ हजार रुपए खर्च करने होंगे. उतने से भी कम जितने आप जमीन पर सैर करने में खर्च कर डालते हैं. अब आप बस 1360 डॉलर्स यानी कि करीब 79 हजार रुपये में अंतरिक्ष की सैर पर जा सकते हैं. वो भी 6 घंटे के लिए..ये ऑफर स्पेस पर्सपेक्टिव नाम की कनाडा की एक कंपनी ने दिया है.