scorecardresearch

अंतरिक्ष टूरिज्म के युग की शुरुआत, 15 सितंबर से लॉन्च होगा 'इंस्प्रेशन 4'

आम लोगों के लिए स्पेस से जुड़ी गुड न्यूज है. अब अंतरिक्ष में जाने का आम लोगों का ख्वाब जल्द पूरा होने वाला है. एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स. अंतरिक्ष में एक मिशन भेजने जा रही है. जिसमें 4 आम लोग शामिल होंगे. कोई वीआईपी नहीं होगा. कोई एस्ट्रोनॉट नहीं होगा बस हमारी और आपकी तरह सामान्य लोग होंगे. जो तीन दिन अंतरिक्ष में गुजारेंगे.

SpaceX Inspiration4 mission will send 4 people with minimal training into orbit — and bring space tourism closer to reality. the next batch of space tourists are set to lift off aboard a SpaceX rocket. Organized and funded by entrepreneur Jared Isaacman, the Inspiration4 mission touts itself as "the first all-civilian mission to orbit" and represents a new type of space tourism.