scorecardresearch

तालीबान ने महिलाओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी, लड़कियों के स्कूल खुलने पर सस्पेंस

अफगानिस्तान पर तालिबानी हुकूमत का एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. तालिबान सरकार दुनिया को बार बार ये भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि उसके राज में महिलाओं को नौकरी-पढ़ाई जैसी तमाम सुविधाएं पुरुषों की तरह ही मिलेगी, लेकिन हकीकत ये है कि उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. तालिबानी सरकार ने एक महीने के अंदर महिलाओं की प्रगति पर काम करने के बजाय लगातार उनके दमन और शोषण वाले फैसले सुनाए हैं. जिस तालिबानी हुकूमत का डर वहां की औरतों को सता रहा था अब वो सब सच होना लगभग शुरू हो चुका है.

The director of a girls’ school in Kabul desperately wants to learn details of the Taliban’s plan for girls’ education. But she can’t attend the weekly Taliban committee meetings on education. They are for men only.