एक बार फिर एअर इंडिया टाटा की हो गई है. टाटा संस ने कर्ज में डूबी सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया के अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने टाटा संस को एयर इंडिया की कमान सौंप दी. 68 साल के बाद एअर इंडिया वापस टाटा संस के पास लौट आई है. एअर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. उतार-चढ़ाव के जितने दौर एअर इंडिया ने देखे उतने शायद ही किसी और कंपनी ने देखे होंगे. एक गौरवशाली इतिहास से लेकर कर्ज में डूबने तक, एयर इंडिया की किताब का हर पन्ना दिलचस्प कहानियों से भरा है. देखिए ये रिपोर्ट.
The government on Friday informed that Tata Sons will take over Air India with a winning bid of Rs 18,000 crore. As a company, Air India has witnessed several ups and downs that no other company may have ever experienced. Watch this episode to know more about Air India's story.