scorecardresearch

प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छता मिशन, शहरों को साफ रखने की मुहिम

आज प्रधानमंत्री मोदी, स्वच्छ भारत अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ करने जा रहे हैं. साथ ही आज अमृत योजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी हो रही है. स्वच्छ भारत मिशन पीएम मोदी की शुरुआती योजनाओं में एक है. अब सरकार ने स्वच्छता मिशन को नया रुप दिया है और इस योजना का दायरा भी बढ़ाया है. कोशिश है भारत में स्वच्छता एक संस्कार के तौर पर नजर आए. स्वच्छ मिशन के दूसरे चरण में इस बार फोकस शहरों पर रहने वाला है. साथ ही कोशिश है कि शहरों को कचरे से मुक्त किया जा सके. कल दो अक्टूबर है, उससे एक दिन पहले पीएम मोदी स्वस्छता के नए संकल्प के साथ सामने हैं. इस बार लक्ष्य बड़े हैं और चुनौतियां कहीं ज्यादा हैं. लेकिन मिशन के पहले चरण की सफलता सामने हैं. यही वजह है कि आज पीएम मोदी दो बड़े अभियानों को लॉन्च कर रहे हैं.

Toffee wrappers are no more thrown on floors but kept in pockets. Kids alert elders not to litter around. The youth are taking initiative. Some are earning wealth from waste, while some are creating awareness. There is segregation of dry and wet waste, there's awareness: PM Modi.