scorecardresearch

TOP 9 Good News: इंग्लैंड में भारत-UK का संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी, देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज

इन दिनों इंग्लैंड में भारत-UK का संयुक्त सैन्य अभ्यास चल हा है.'अजेय वारियर' सैन्य अभ्यास में करीब दो हफ्तों तक भारत के वीर सैनिकों ने ब्रिटेन के सैलिसबरी के प्लेन ट्रेनिंग एरिया में ब्रिटिश सैनिकों के साथ ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज को अंजाम दिया.अजेय वॉरियर युद्धाभ्यास में भारत की ओर से बिहार रेजिमेंट के सैनिकों ने हिस्सा लिया.तो यूनाइटेड किंगडम से 16 एयर असॉल्ट ब्रिगेड कॉम्बैट टीम और रॉयल गोरखा राइफल्स की सेकेंड बटालियन के सैनिक शामिल हुए. देखें आज की 9 बड़ी गुड न्यूज.

The India-UK joint military exercise is going on in England. In the 'Ajeya Warrior' military exercise, Indian soldiers carried out joint military exercises with British soldiers at the plain training area of Salisbury, Britain, for about two weeks. Watch the video to know more.