scorecardresearch

TOP Good News: विश्व धरोहर घोषित हो चुकी 'बरेली की रामलीला' की हुई शुरुआत, देखिए देश की बड़ी गुड न्यूज

बरेली में होली के बाद विश्व धरोहर घोषित हो चुकी 'बरेली की रामलीला' की शुरुआत हो चुकी है. बरेली के ब्रह्मपुरी इलाके में रामलीला का मंचन आजादी के पहले से हो रहा है. इस साल रामलीला की 163वीं वर्षगांठ है. इस रामलीला में अयोध्या से आए कलाकार मंचन करते है. गौरतलब है कि यूनेस्को ने 2015 में 'बरेली की रामलीला' को विश्व धरोहर घोषित किया था. देखिए गुड न्यूज.

'Bareilly ki Ramlila', which has been declared a world heritage, has started. Ramlila has been staged in the Brahmpuri area of Bareilly since before independence. This year is the 163rd anniversary of Ramlila. Watch the Video to know more.