अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (Bodybuilding Championship Competition) का आयोजन किया गया. इसमें अरुणाचल ओलंपिक एसोसिएशन (Arunachal Olympic Association) के अध्यक्ष तबा टेडिर ने भी शिरकत की. वहीं चैंपियनशिप (Championship) में 10 साल की बेटी की मां मधुमिता रथ ने खिताब जीतकर एक मिसाल कायम की. देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.