scorecardresearch

TOP Good News: हिमाचल में दारचा शिंकुला मार्ग खुला, बर्फबारी के कारण 4 महीनों से बंद था रास्ता

हिमाचल प्रदेश के केलांग में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने कड़ी मेहनत के बाद दारचा-शिंकुला मार्ग को खोल दिया है. बर्फबारी के चलते यह रास्ता करीब 4 महीनों से बंद था. आज मुख्य अभियंता योजक परियोजना ने विधिवत पूजा-अर्चना रास्ते को आवाजाही के लिए खोला. उन्होंने शिंकुला दर्रा से हरी झंडी दिखाकर जनस्खर की ओर वाहनों को रवाना किया. देखिए देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.