scorecardresearch

TOP Good News: पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला समारोह का शुभारंभ, देखें देश की बड़ी गुड न्यूज

पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला समारोह का शुभारंभ हो चुका है. इस मौके पर घुड़ सवार निहंगों ने तलवार के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए. तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को मनाने की शुरुआत सिख समुदाय के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी ने 17वीं शताब्दी में की थी. त्योहार का उद्देश्य एकता, बंधुत्व, वीरता और पारस्परिक प्रेम फैलाना है. देखें देश की गुड न्यूज.

Hola Mohalla celebrations have started in Anandpur Sahib, Punjab. On this occasion, Nihangs riding horses showed amazing tricks with swords. Watch the video to know more.