scorecardresearch

TOP Good News: सीरिया में फंसे 75 भारतीय नागरिकों को भारत ने किया एयरलिफ्ट, देखें देश की अच्छी खबरें

सीरिया में विद्रोहियों के सत्ता हासिल करने के बाद भारत ने वहां फंसे 75 भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट किया..सभी भारतीय सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे कमर्शियल फ्लाइट से भारत लौटेंगे. निकाले गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 'जायरीन' भी शामिल हैं. जो सीरिया की सईदा जैनब की मजार गए हुए थे.. ये जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.