TOP Good News: नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी उत्सव की धूम है. जहां गंगा सागर तालाब के तट पर मटकोर की रस्म निभाई गई.. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाकर नृत्य किया.. साथ ही आर्मी के बैंड ने भी प्रस्तुति दी. वहीं मौके पर भक्त ने जमकर पुष्प वर्षा की..