scorecardresearch

ट्री मैन के नाम से मशहूर है चंडीगढ़ पुलिस का ये जवान, लगा चुका है हजारों पेड़

चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल देवेंद्र सूरा पर्यावरण प्रेमी हैं. उन्हें चंडीगढ़ की हरियाली इतनी पसंद आई कि ग्रीन हरियाणा का बीड़ा उठा लिया. हरियाणा इनका गृह राज्य है. पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए इन्होंने अपने खर्चे पर हजारों पौधे लगाए. इस नेक काम में उन्हें एक अन्य पुलिसकर्मी का भी साथ मिल गया. अब तक दोनो हजारों पेड़ लगा चुके हैं. अब इनकी टीम में 10 हजार युवा हैं. इन्हें हरियाणा का ट्री मैन कहा जाता है. देखें वीडियो.

Devendra Sura works in Chandigarh Police. Getting inspiration from Chandigarh's green environment, he decided to make Haryana green. He has planted more than a thousand trees. He started alone but now leading a team where more than 10 thousand volunteers are working. Watch the video for more information.