scorecardresearch

लद्दाख के माउंटेन मैन हैं दादा चोंजोर, अकेले गढ़ दिया 38 किलोमीटर की सड़क!

लद्दाख के माउंटेनमैन सुलट्रिम चोंजोर ने जो कारनामा किया है, वह हर किसी के लिए प्रेरणा से कम नहीं. जीवन के 7 दशक देखने के बाद भी जब उनके गांव तक सड़क नहीं पहुंची तो उन्होंने खुद सड़क बाने की सोच ली. इनकी एक पहचान दादा चोंजोर के भी तौर पर है. दादा चोंजोर ने जो किया है, वह कई पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गई है. उन्होंने अकेले 38 किलोमीटर की सड़क बना डाली. इसके लिए उन्होंने अपनी संपत्ति तक बेच दी. देखें क्या है उनकी कहानी, इस वीडियो में.

Ladakh's Mountain Man Chonjor Meme build alone on 38 Kilometer of road. He resides in the remote village of Stongde in the Zanskar Valley of Ladakh. Earlier there was no road to connect this village. Transport to this village was not easy. His story will inspire you. Watch his life story in this video.