scorecardresearch

अब ब्रिटेन में क्वारंटीन नहीं होंगे वैक्सीनेटेड भारतीय, भारत के सख्त रुख से कैसे पड़े ब्रिटेन के तेवर नर्म?

भारत सरकार के एक सख्त कदम ने ब्रिटेन के तेवर नरम कर दिए. ब्रिटेन ने अब भारत में बने कोविशील्ड टीके लगवा चुके लोगों के लिए अपना दरवाजा खोल दिया है. अमूमन ऐसे फैसले कागजों पर जारी हो कर, ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए आम होते हैं पर किसी देश का उच्चायुक्त वीडियो मैसेज जारी कर संदेश दे ऐसा कम ही होता है. ये सिर्फ संदेश नहीं है, ये इस बात का प्रमाण है कि हिंदुस्तान को कमतर आंकने की भूल कोई नहीं कर सकता. जो ब्रिटेन अबतक हमारे वैक्सीन पर ना नुकुर कर रहा था, कोवीशील्ड को शक के दायरे में रख रहा था, वही ब्रिटेन आज हिंदुस्तानियों का अपने देश में स्वागत करने को तैयार है. देखें वीडियो.

The United Kingdom has announced that Indian travelers fully vaccinated with Covishield will no longer have to quarantine on entering the country. The new rule will come into effect on October 11. Watch the video for more information.