scorecardresearch

पर्यावरण को प्लास्टिक से बचाने की अनूठी पहल, जानें मनवीर सिंह ने कैसे शुरू किया ये काम

हरिद्वार के रहने वाले मनवीर आज ना सिर्फ प्लास्टिक से अनूठी पेंटिंग बना रहे हैं, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण का रचनात्मक संदेश भी दे रहे हैं.प्लास्टिक की कलाकृति ने मनवीर को आज देश दुनिया में पहचान दी है, लेकिन शुरुआत में ये काम इतना आसान भी नहीं था. सबसे बड़ी समस्या थी प्लास्टिक इकट्ठा करने की. मनवीर सिंह को लोग अब प्लास्टिक वाला के नाम से जानते हैं. कला से लगाव और प्रकृति से प्रेम ने इन्हें कुछ नया करने की सोच दी...और फिर शुरू हुआ डोर टू डोर प्लास्टिक इकट्ठा कर कलरफुल कलाकृति बनाने का सिलसिला. देखें ये रिपोर्ट.

Manveer, a resident of Haridwar, is not only making unique paintings with plastic today but is also giving a creative message of environmental protection to the people. Plastic artwork has given Manveer an identity in the country and the world. People now know Manveer Singh as Plastic Wala. Watch the video to know more.