scorecardresearch

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी छोड़ अपने गांव में शुरू की फूलों की खेती, देखें

यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले अभिनव सिंह दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी छोड़कर अपने गांव लौट आए. अभिनव का ये फैसला किसी को भी हैरान कर सकता है. अभिनव ने गांव में जरवेरा की खेती शुरू की और यहां निकलने वाले फूल केवल देश ही नहीं विदेश में भी पहुंच रहे हैं. वतन लौट कर अभिनव ने नौकरी का विकल्प नहीं चुना, गांव में ही बिजनेस शुरू किया. अपनी मेहनत और सोच से फूलों की दुनिया सजा दी, जिसकी खुशबू से पॉली हाउस का नाम भी हो रहा है और कमाई भी. देखें.

Abhinav Singh left his job in the world's largest software company and returned to his village. In his village, he started the cultivation of flowering plants. Watch this video to know more.