scorecardresearch

यूपी के पेंशनधारकों के लिए गुड न्यूज़, 7वें आयोग के तहत मिलेगी पेंशन

यूपी की योगी सरकार ने पेंशनधारकों को 7वें वेतन आयोग के तहत पेंशन देने का फैसला लिया है. यानी अब जो पेंशन आएगी. वो पहले से कहीं ज्यादा होगी. यूपी में करीब 12 लाख पेंशनर हैं. लेकिन इनमें से 5 लाख पेंशनधारकों को सरकार के नए फैसले से फायदा होगा. अब तक इन 5 लाख पेंशनधारकों को 6वें वेतन आयोग के तहत पेंशन मिलती आई है. जिस कैटेगरी के पेंशनधारकों को सरकार के फैसले का लाभ मिलेगा, उनमें अधिकांश पेंशनर निगमों के हैं. इनके लिए अब तक 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की गई थीं. यानी अब प्रदेश के कुल 12 लाख पेंशनधारकों को 7वें वेतन आयोग के तहत पेंशन मिलने लगेगी.

The Yogi government has given a big gift to about five lakh pensioners. These pensioners of the state will now be given pension according to the Seventh Pay Commission. As soon as the order is implemented, there will be a substantial increase in the pension who were earlier not getting the benifit. Importantly, there are about 12 lakh pensioners in the state.