scorecardresearch

श्रद्धालुओं के लिए खुला Hemkund Sahib, श्रद्धालुओं की लगने लगी भीड़!

सिखों के तीर्थ हेमकुंट साहिब की भी यात्रा शुरु हो चुकी है. तीर्थयात्रियों के साथ-साथ आम सैलानियों के लिए भी यह मौका खास है, क्योंकि हिमालय की गोद में इस बेमिसाल जगह पर आने का मौका लंबे समय बाद मिल रहा है. उत्तराखंड में सिखों के मशहूर तीर्थ श्री हेमकुंट साहिब पर रौनक लौट आई है. हिमालय की गोद में बर्फीली झील के किनारे पहाड़ों के बीच स्थित इस गुरुद्वारे के आसपास का माहौल जितना रमणीक है, उतना ही ज्यादा पवित्र और शांतिपूर्ण भी है. देखें वीडियो.

Gurudwara Shri Hemkund Sahib is now open to the public. This place is very famous among Sikh devotees. People from all religions visit this place to seek blessings. Watch the video for more information.