scorecardresearch

Varanasi के विकास में जुड़ेगा एक और अध्याय, PM Modi का ड्रीम प्रोजेक्ट होने वाला है तैयार, जानिए

काशी आने वाले श्रद्धालुओं और काशीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित हो रही वाराणसी के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ने वाला है. अगले कुछ महीनों में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तैयार हो जायेगा. बाबा दरबार तक भक्त अब तीन रास्तों थल, जल और नभ से होकर पहुंच सकेंगे. कॉरिडोर तक शिव भक्तों की पहुंच आसान हो, इसके लिए प्रदेश सरकार पांच किलोमीटर लंबा रोप वे बनाने जा रही है. इससे ना सिर्फ शिव भक्तों को जाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पांच किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 424 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अनुमान है की रोजाना सात से 10 हजार यात्रियों को इससे लाभ होने की उम्मीद है. देखिए.

There is a good news for the devotees coming to Kashi and the residents of Kashi. Another new chapter is about to be added in the development of Varanasi, which is developing as a transport hub. PM Modi's dream project Kashi Vishwanath Corridor will be ready in the next few months. The state government is going to build a five-kilometre long ropeway for the ease of access of Shiva devotees to the corridor. Watch this report.