scorecardresearch

दुनिया मना रही है 'वर्ल्ड कार फ्री डे', पर्यावरण के लिए बे'कार' सफर

आज वर्ल्ड कार फ्री डे है, 22 सितंबर को हर साल इसे मनाया जाता है. इस दिन कोशिश की जाती है कि लोग कारों का इस्तेमाल ना करे और पैदल चलकर पर्यावरण को बचाने में मदद करें. पूरी दुनिया के साथ हमारे देश के भी कई शहरों में लोग इस मुहिम के साथ जुडे़ है. अगर आप कार से दफ्तर जाने की तैयारी कर रहे हैं. तो कार से जाने के बजाए ऐसे विकल्पों को चुनिए.

World Car-Free Day, as the name suggests, is an opportunity to highlight the benefits of going car-free. The day is celebrated every year on 22 September around the globe to encourage motorists to give up their cars for a day. According to the official website of United Nations Environment Programme (UNEP), "the event highlights the numerous benefits of going car-free to citizens—including reduced air pollution and the promotion of walking and cycling in a safer environment."