scorecardresearch

कविताओं की जुबानी दिल की कहानी, विश्व हृदय दिवस पर देखें खास पेशकश

आज विश्व हृदय दिवस है. दिल हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी सेहत का ख़्याल रखने के प्रति हम सभी को जागरूक रहने की ज़रूरत है. दिल के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सतर्क करने के लिए हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. इस साल विश्व हृदय दिवस की थीम "यूज हार्ट टू कनेक्ट" है. आज विश्व हृदय दिवस पर GNT आपके लिए लाया है एक खास पेशकश. इस शो में तीन कवि और एक डॉक्टर अपने-अपने तरीके से दिल की कहानी कह रहे हैं. देखिए.

World Heart Day is observed on September 29 every year to spread awareness about keeping the heart fit. The heart is the most important organ in the body that delivers oxygen and nutrients to cells. Today on World Heart Day, GNT brings you a special show about heart.