scorecardresearch

World Heart Day 2021: आज मनाया जा रहा विश्व हृदय दिवस, जानिए इस दिन का महत्व

आज WORLD HEART DAY है.भागती दौड़ती जिदंगी का सबसे ज्यादा खामियाजा हमारे दिल को उठना पड़ा है. दुनिया भर में दिल के मरीजों के बढ़ते आंकड़े धड़कने बढ़ाने वाले हैं.यही वजह है कि आज दुनिया WORLD HEART DAY मना रही है, ताकि ठहर कर दिल से दिल के बारे में सोचा जा सके. वर्ल्ड हार्ट डे को मनाने की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. पहले यह तय किया गया था कि हर साल सितंबर महीने के अंतिम रविवार को इसे मनाया जाए,लेकिन साल 2014 में इस खास दिन को मनाने के लिए 29 सितंबर की तारीख तय कर दी गई.

World Heart Day is celebrated on 29 September all over the world. The heart is one of the most important organs of the human body. If the heart stops working, the person dies. In today's time, due to continuous new types of diseases and our bad routine, health is being affected badly, due to which the heart also suffers a lot. In such a situation, World Heart Day is celebrated to keep the heart-healthy. Watch the video for more information.