scorecardresearch
सेहत

Tips to stay fit and healthy: हमेशा रहेंगे फिट और हेल्दी, अपनाएं ये आदतें

fitness
1/6

आजकल लोगों को अपनी पढ़ाई और करियर की इतनी ज्यादा चिंता है कि वे अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं. जबकि आज के जमाने में हमारा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होना चाहिए. लेकिन भागती-दौड़ती जिंदगी में लोगों के लिए खुद को समय दे पाना मुश्किल लगता है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप सेहतमंद रह सकते हैं. 

workout
2/6

एक्सरसाइज जरूर करें:
स्वस्थ रहने के लिए फिजिकल एक्सरसाइज बहुत ज्यादा जरूरी है. फिजिकली एक्टिव रहने से आपकी मेंटल हेल्थ में भी सुधार होता है. इससे वजन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और बीमारी होने का रिस्क कम होता है. अगर आप हर रोज एक घंटा भी कोई एक्सरसाइज, योग या वर्कआउट करें तो आपको काफी अच्छा फायदा होता है. वर्कआउट आपकी एनर्जी बूस्ट करने में मदद करता है. 

diet
3/6

खाएं बैलेंस्ड डाइट:
स्वस्थ आहार का मतलब ऐसे खाने से है, जो विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ऐसा आहार जो आपको सेहतमंद और तंदुरुस्त रखने का काम करें और आपको बीमारियों से दूर रखें. आपका डाइट बैलेंस्ड होनी चाहिए. आप अपने खाने में हरी सब्जियां, फल, पोल्ट्री उत्पाद, अनाज, चिकन-फिश और डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे पनीर, दही आदि को शामिल करें. खासकर ऐसी चीजें खाएं जो फाइबर-युक्त हों. 

sleep
4/6

अच्छी नींद लेना है जरूरी :
नींद हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. अच्छी नींद लेने से आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत अच्छी होती है. नींद पूरी होने से हम एक्टिव महसूस करते हैं और यह हमारी इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मददगार है. 

motivation
5/6

खुद को रखें मोटिवेटेड: 
हमारे जीवन में मोटिवेशन का बहुत महत्व है. इसलिए कभी भी निराश न हों बल्कि खुद को मोटिवेट करें. इससे समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है और आपकी कई गलत आदतें बदली जा सकती हैं. इसलिए ऐसे लोगों के साथ रहें जो पॉजिटिव माइंडसेट के हों और आपको प्रेरित करें. 

detox water
6/6

हमेशा रहें हाइड्रेटेड:
स्वस्थ रहने के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत ज्यादा जरूरी है. इस के लिए शुगर की जगह ताजा फलों के रस का सेवन करें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और कॉफी-चाय की जगह नींबू पानी, नारियल पानी और जूस आदि पिएं. आप फल-सब्जियों का इस्तेमाल करके डिटॉक्स वाटर भी बना सकते हैं.