देश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में केवल 1,270 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जोकि 22 अप्रैल, 2020 यानी दो सालों में के बाद सबसे कम हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15,859 हो गई है, जोकि कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई. अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5.21 लाख हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.29 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.26 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं, 21-27 मार्च सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 0.37 प्रतिशत रहा.
देश में वैक्सीनेशन की स्थिति
बीते दिन लगभग 4.2 लाख वैक्सीन खुराक दी गईं, जिनमें से 96,881 खुराक 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को दी गईं. पिछले 24 घंटों में 20,000 से अधिक बूस्टर वैक्सीन की खुराक भी दी गई. टीका अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 183.26 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.
अमेरिका में कोरोना की स्थिति
पिछले हफ्ते अमेरिका में 33 प्रतिशत नए मामलों के लिए वैरिएंट का भी हिसाब था. व्हाइट हाउस की उप प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ यूरोप की यात्रा के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वह कोरोना वॉजिटिव पाई गईं.
ये भी पढ़ें: