
सरकारी अस्पताल के बारे में आम धारणा होती है कि यहां पर इलाज काम चलाऊ होता है. माना जाता है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स और दवाइयों की कमी होती है. इससे मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
सरकारी अस्पताल की इस आम धारणा को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल ने तोड़ दिया है. कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स ने रिकॉडतोड़ सर्जरी की. इस सरकारी अस्पताल ने सर्जरी करने का एक रिकॉर्ड बना डाला.
रिकॉर्डतोड़ सर्जरी
सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (SSKM) अस्पताल कोलकाता से सबसे बड़े अस्पताल में से एक है. इस सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए सभी अच्छी फैसिलिटी हैं. कोलकाता के इस अस्पताल में डॉक्टर्स ने सिर्फ 5 दिनों में 200 सर्जरी कर डाली.
सिर्फ 30 डॉक्टर्स की टीम ने ये 200 ऑपरेशन करने का कारनाम किया है. सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (SSKM) अस्पताल में 5 दिन में 200 सर्जरी करने का रिकॉर्ड बन गया है. ये कारनामा करने वाली डॉक्टर्स की टीम में डायरेक्टर मणिमय मुखर्जी शामिल थे.
30 डॉक्टर्स की टीम में डॉक्टर अभिमन्यु बसु और डॉ. दीप्तेन्द्र सरकार भी शामिल थे. इन सभी ने मिलकर 200 सर्जरी करने का रिकॉर्ड बनाया. डॉक्टर्स ने हर रोज 35-40 सर्जरी की.
बने उदाहरण
सर्जरी के इस रिकॉर्ड को लेकर डॉ. दीप्तेन्द्र सरकार ने कहा, हम दूसरे लोगों के लिए एक उदाहरण सेट करना चाहते थे. इस तरह से काम होना चाहिए. सभी डॉक्टर्स चाहते थे कि सभी सर्जरी जल्द से जल्द हो जाए.
इस सर्जरी का हिस्सा रहे डॉ. सिराज अहमद ने बताया कि कई सारी सर्जरी पेंडिंग थीं. हजारों लोग रोज इलाज के लिए हॉस्पिटल आ रहे थे. इस वजह से सर्जरी में देरी हो रही थी.
सिराज ने कहा, पहले हम ज्यादा से ज्यादा एक दिन में 10 सर्जरी करते थे. अब हमने और ज्यादा सर्जरी करने का तय कर लिया है. यही वजह है कि इस बार हमने सिर्फ 5 दिन में 200 से ज्यादा सर्जरी की हैं.
परिजन खुश
सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (SSKM) अस्पताल की उपलब्धि से सिर्फ डॉक्टर्स खुश नहीं है. मरीजों के परिजन और रिश्तेदार भी इस अचीवमेंट पर खुश हैं. लोगों को उम्मीद है कि अस्पताल की इस अचीवमेंट से राज्य के दूसरे सरकारी अस्पताल में ट्रेंड बनेगा.