scorecardresearch

कोरोना के बाद अब एक नई बीमारी का खौफ! Disease-X को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी, कहा- नए वायरस के लिए तैयार रहें   

ब्रिटेन में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है. इसको ‘डिजीज-एक्स’ कहा जा रहा है. एक्सपर्ट्स ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. उन्होंने कहा है कि लोग इसके लिए तैयार रहें.

Disease X Disease X
हाइलाइट्स
  • सीवेज सैंपल्स में मिले पोलियो के निशान 

  • जनवरी में पाया गया था बर्ड फ्लू का एक स्ट्रेन 

काेराेना महामारी के वैश्विक संकट से अभी हम उभरे भी नहीं हैं कि अब एक नए वायरस ‘डिजीज-एक्स’ के फैलने की खबरें आ रही हैं. ब्रिटेन में पिछले 6 महीने से  कई अलग-अलग वायरस दस्तक दे रहे हैं. इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी भी जारी कर दी है. उन्होंने लोगों को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है. 

सीवेज सैंपल्स में मिले पोलियो के निशान 

दरअसल, लंदन के कुछ हिस्सों में पिछले हफ्ते 40 साल में पहली बार सीवेज के कुछ सैंपल्स में पोलियो के कुछ निशान पाए गए हैं. जिसके बाद ही एक्सपर्ट्स ने इस बीमारी के शुरू होने की बात कही है. 

आपको बताते चलें कि पोलियो के प्रकोप को "राष्ट्रीय घटना" घोषित किया गया था. और माता-पिता को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि वे अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं. 

जनवरी में पाया गया था बर्ड फ्लू का एक स्ट्रेन 

इससे पहले, इस साल जनवरी में एक व्यक्ति में H5 बर्ड फ्लू का एक स्ट्रेन पाया गया था, और ब्रिटेन में फरवरी में लासा बुखार के तीन मामले सामने आए थे, जिनमें से एक काफी घातक था. वहीं मार्च में, मध्य एशिया से एक महिला के यूके लौटने के बाद Crimean-Congo haemorrhagic फीवर इंग्लैंड पहुंचा था. 

मई के महीने में फैलने वाली बीमारियों में एक बड़ा इजाफा देखा गया है, जिसमें मंकीपॉक्स का पहला मामला भी शामिल है. तब से लेकर अबतक ये काफी फैल चुका है और अब तक इसके लगभग 800 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

क्या है डिजीज एक्स?

दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तीन साल पहले इस टर्म को दिया था. ये एक काल्पनिक पैथोजन है जिसके बारे में कहा गया था कि ये बाद में जाकर  एंडेमिक का रूप ले सकता है. और भविष्य में महामारी का कारण बन सकता है. संक्षेप में समझें तो ‘डिजीज एक्स' में एक्स का मतलब है वह सब कुछ जो अभी तक पता नहीं है.
साल 2021 में यूएन हेल्थ एजेंसी ने अगले पैंडेमिक के बारे में कहा थी कि ब्लैक डेथ जितनी घातक होगा. बता दें,  ब्लैक डेथ की वजह से 1346 और 1353 के बीच में 75 मिलियन मौतें हुई थीं.   उसी को याद करते हुए एक्सपर्ट्स चिंतित हैं.

ये बीमारियां दे सकती हैं दस्तक 

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रिटेन में जो अगली बीमारियां दस्तक दे सकती हैं उनमें इन्फ्लूएंजा और मीसल्स शामिल हैं. हालांकि डिजीज एक्स का कितना प्रकोप होगा इसके बारे में अभी कुछ अनुमान लगाना काफी मुश्किल है. 

प्रोफेसर हंटर ने इसपर कहा है, “हमें महामारी की तैयारियों को मजबूत करने और सर्विलांस सिस्टम को बनाए रखने के लिए ध्यान देने की जरूरत है. 

हाल के मामलों को देखते हुए एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में एपिडेमियोलॉजी  के प्रोफेसर मार्क वूलहाउस ने द टेलीग्राफ को बताया, "ब्रिटेन और अन्य जगहों पर हम इस समय जो देख रहे हैं, उसका एक नाम है, इसे चैटर (Chatter) कहा जाता है. ये एक एंटी टेररिस्ट टर्म है, जिसे किसी ऐसी  छोटी घटना का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो बाद में जाकर बड़ी हो सकती है. डिजीज एक्स भी उसी तरह है.”