scorecardresearch

सर्दी-बुखार समेत ओमिक्रॉन के 20 लक्षण, इनमें से कोई भी है तो तुरंत हो जाएं सावधान

Omicron Symptoms: नई स्टडी में ओमिक्रॉन के जो लक्षण सामने आए हैं उनमें ज्यादातर सामान्य हैं. वायरल बुखार में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. ठंड का मौसम है और इसमें भी कई लक्षण ओमिक्रॉन से मिलते जुलते हैं. तो ऐसे में और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

ओमिक्रॉन के ज्यादातर लक्षण वायरल बुखार से मिलते जुलते हैं ओमिक्रॉन के ज्यादातर लक्षण वायरल बुखार से मिलते जुलते हैं
हाइलाइट्स
  • दो से पांच दिनों बाद दिखते हैं लक्षण

  • कई लक्षण वायरल बुखार से मिलते जुलते हैं

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश में दस्तक दिए हुए डेढ़ महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. शुरुआती दौर में इसके कई लक्षण बताए गए थे. जैसे सर्दी, बुखार, गले में खराश, खांसी. यूके में ओमिक्रॉन को लेकर हुई एक नई स्टडी में ओमिक्रॉन के 20 लक्षणों के बारे में जानकारी सामने आई है. साथ ही यह भी पता चला है कि शहीर में ये लक्षण कब शुरू होते हैं और ये कब तक बने रहते हैं.

नई स्टडी में ओमिक्रॉन के जो लक्षण सामने आए हैं उनमें ज्यादातर सामान्य हैं. वायरल बुखार में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. ठंड का मौसम है और इसमें भी कई लक्षण ओमिक्रॉन से मिलते जुलते हैं. तो आइये सबसे पहले उस लिस्ट को देखते हैं जो ओमिक्रॉन के लक्षण (Omicron Symptoms) हैं.

ओमिक्रॉन के 20 लक्षण

  • सिरदर्द
  • नाक बहना
  • थकान
  • छींक आना
  • गले में खराश
  • लगातार खांसी
  • कर्कश आवाज
  • ठंड लगना या कंपकंपी
  • बुखार
  • चक्कर आना
  • ब्रेन फॉग
  • सुगंध बदल जाना
  • आंखों में दर्द
  • मांसपेशियों में तेज दर्द
  • भूख ना लगना
  • सुगंध महसूस ना होना
  • छाती में दर्द
  • ग्रंथियों मे सूजन
  • कमजोरी 
  • स्किन रैशेज

कब शुरू होते हैं और कब तक रहते हैं लक्षण
अब सवाल ये उठता है कि ये लक्षण कब शुरू होते हैं और शरीर में कब तक रहते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर कोई ओमिक्रॉन से संक्रमित होता है तो दो से पांच दिनों के बाद लक्षण नजर आने लगते हैं. ये लक्षण औसतन पांच दिनों तक रहते हैं. कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन के लक्षण कम दिनों तक रहते हैं.