scorecardresearch

कॉकटेल वैक्सीन है ओमिक्रॉन वेरिएंट पर प्रभावी! AstraZeneca और Oxford मिलकर बनाएंगे टीका

एस्ट्राजेनेका कंपनी ने बताया कि इसमें दूसरे वैक्सीन-निर्माताओं को भी जोड़ा जा रहा है. ये वे कंपनियां हैं जो एक वेरिएंट विशेष वैक्सीन बनाना चाहती हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर, हमने ओमिक्रॉन वेरिएंट की वैक्सीन बनाने के लिए कुछ प्राइमरी कदम उठाए हैं.”

Vaccine Vaccine
हाइलाइट्स
  • AstraZeneca और Oxford मिलकर बनाएंगे टीका

  • दूसरी कंपनियों को भी जोड़ा जा रहा है

कोविड-19 की वैक्सीन के बाद इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के टीके पर भी बात चल रही है. एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मिलकर इसे बनाने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद एस्ट्राजेनेका कंपनी ने दी है. AstraZeneca plc ने मंगलवार को कहा कि वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ओमिक्रॉन कोरोना वायरस वेरिएंट के लिए एक वैक्सीन तैयार कर रही है. 

दूसरी कंपनियों को भी जोड़ा जा रहा है 

एस्ट्राजेनेका कंपनी ने बताया कि इसमें दूसरे वैक्सीन-निर्माताओं को भी जोड़ा जा रहा है. ये वे कंपनियां हैं जो एक वेरिएंट विशेष वैक्सीन बनाना चाहती हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर, हमने ओमिक्रॉन वेरिएंट की वैक्सीन बनाने के लिए कुछ प्राइमरी कदम उठाए हैं.” 

हालांकि, रॉयटर्स और द फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार,ऑक्सफोर्ड ने इसपर अभी कोई जवाब नहीं दिया है. 

एडेनोवायरस-आधारित टीके हैं प्रभावी 

आपको बता दें, द फाइनेंशियल टाइम्स (FT) ने सबसे पहले ऑक्सफोर्ड में एक रिसर्च लीड कर रहे सैंडी डगलस का हवाला देते हुए इस खबर की सूचना दी है. डगलस ने एफटी को बताया, "एडेनोवायरस-आधारित टीके, जैसे कि ऑक्सफोर्ड या एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाए गए हैं, किसी भी नए वेरिएंट से लड़ने के लिए उपयोग में लाये जा सकते हैं.

पिछले हफ्ते एक लैब रिसर्च में पाया गया कि एस्ट्राजेनेका के एंटीबॉडी कॉकटेल एवुशेल्ड (Evusheld) ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के असर को खत्म कर दिया. 

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां जैसे फाइजर, बायोएनटेक, (22UAy.DE) और मॉडर्ना ने भी पहले कहा था कि उनकी वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट पर प्रभावी है. मॉडर्ना ने कहा है कि अगले साल की शुरुआत में वे इसके लिए क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें