scorecardresearch

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत के दायरे में कवर होंगे सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता...इस योजना के तहत कौन लोग उठा सकते हैं लाभ, जानिए पूरा प्रोसेस

आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' हो चुका है. अब इस योजना के तहत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसमें कवर किया जाएगा.

Ayushman Card Ayushman Card

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. इस दौरान आम लोगों खासकर महिलाओं, किसानों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं. सरकार ने गुरुवार को सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सेवा कवर का विस्तार करने की घोषणा की. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसक तहत कम आय वर्ग देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं.

पिछले साल 27 दिसंबर तक इस योजना के तहत 12 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोग शामिल थे. अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई (MSMEs)को पर्याप्त और समय पर वित्त देना सरकार की प्राथमिकता है. आज हम आपको आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाते हैं, कौन इससे लाभ ले सकता है जैसे सभी छोटे-बड़े डिटेल्स आपको बताएंगे.

कौन उठा सकता है लाभ
1. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि क्या आप इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं या नहीं तो आपको सबसे पहले पात्रता चेक करनी होगी, जिसके लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर जाना है. यहां पर 'Am I Eligible' पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

2. मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपको एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें और अब सामने आए दोनों विकल्प में से पहले में अपना राज्य चुन लें. फिर दूसरे विकल्प में अपना मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें. ऐसा करते ही आपको पता चल जाएगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं.

कौन लोग बनवा सकते हैं कार्ड

  • आयुष्मान योजना के तहत वही लोग कार्ड बनवा सकते हैं जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है.
  • आपके परिवार में 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी आय सदस्य नहीं है.
  • अगर आप एससी या एसटी वर्ग से हैं तो आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.
  • अगर आपके पास स्थाई निवास नहीं है तो आप भी आयुष्मान योजना के लिए आवेदन कर यह हेल्थ कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

फिर इन चरणों का पालन करें

  1. अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में जाएं.
  2. यहां आपको आयुष्मान भारत योजना आवेदन पत्र मिलेगा.
  3. आवेदन पत्र को भरें और आवश्यक दस्तावेज अटैच करें.
  4. अब आप अपना आवेदन पत्र जमा कर लें.

किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
अगर आप आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र (domicile),राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, कैटेगरी सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर जोकि एक्टिव हो होना जरूरी है.

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  1. इस एप्लिकेशन का लाभ उठाने के लिए आप आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन 2024 @ pmjay.Gov.In पर जाकर अप्लाई करें.
  2. आवेदकों को वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले अपनी पात्रता देखनी होगी.
  3. प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और राशन कार्ड सहित कई दस्तावेज देने होंगे. 
  4. ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए.
  5. उसके बाद, अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन को मंजूरी देने की प्रतीक्षा करें, जिसके बाद आपको अपना आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा.

आयुष्मान भारत कार्ड के लाभ
आयुष्मान हेल्थ कार्ड का उपयोग करने के कई फायदे हैं. सुनिश्चित करें कि आप आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं. अगर हां, तो आप इन चीजों का लाभ उठा सकते हैं.

  • इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को कई अस्पतालों में अधिकांश बीमारियों और उपचारों के लिए कवर किया जाता है.
  • इस स्वास्थ्य कार्ड द्वारा प्रवेश सेवाएं और निःशुल्क उपचार की पेशकश की जाती है.
  • इस योजना के तहत आप राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.
  • यदि आप अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो 15 दिनों तक की लागत भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत कवर की जाएगी.