केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. इस दौरान आम लोगों खासकर महिलाओं, किसानों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं. सरकार ने गुरुवार को सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सेवा कवर का विस्तार करने की घोषणा की. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसक तहत कम आय वर्ग देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं.
पिछले साल 27 दिसंबर तक इस योजना के तहत 12 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोग शामिल थे. अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई (MSMEs)को पर्याप्त और समय पर वित्त देना सरकार की प्राथमिकता है. आज हम आपको आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाते हैं, कौन इससे लाभ ले सकता है जैसे सभी छोटे-बड़े डिटेल्स आपको बताएंगे.
कौन उठा सकता है लाभ
1. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि क्या आप इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं या नहीं तो आपको सबसे पहले पात्रता चेक करनी होगी, जिसके लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर जाना है. यहां पर 'Am I Eligible' पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
2. मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपको एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें और अब सामने आए दोनों विकल्प में से पहले में अपना राज्य चुन लें. फिर दूसरे विकल्प में अपना मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें. ऐसा करते ही आपको पता चल जाएगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं.
कौन लोग बनवा सकते हैं कार्ड
फिर इन चरणों का पालन करें
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
अगर आप आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र (domicile),राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, कैटेगरी सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर जोकि एक्टिव हो होना जरूरी है.
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
आयुष्मान भारत कार्ड के लाभ
आयुष्मान हेल्थ कार्ड का उपयोग करने के कई फायदे हैं. सुनिश्चित करें कि आप आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं. अगर हां, तो आप इन चीजों का लाभ उठा सकते हैं.