शनिवार को भोपाल में बंसल अस्पताल (शाहपुरा) से न्यू चिरायु अस्पताल (बैरागढ) तक अंगदान के लिए किडनी पहुंचाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस भोपाल ने ग्रीन कोरिडोर बनाया. इस कॉरिडोर में 23 किलोमीटर की दूरी एंबुलेंस ने मात्र 15 मिनट में तय की.
यह कोरिडोर शाम 4:20 से 4:35 बजे के दौरान बनाया गया. इस समय ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है. लेकिन इस पूरी व्यवस्था को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात भोपाल के साथ 01 सहायक पुलिस आयुक्त,02 निरीक्षक,02 सूबेदार, 09 उपनिरीक्षक, 8 सहायक उपनिरीक्षक, 54 आरक्षक/प्रधान आरक्षक एवं 7 STS मोबाइल ने मिलकर संभाला.
अंगदान से मिली दूसरों को ज़िंदगी:
दरअसल, सीहोर पुलिस में तैनात सूबेदार बृजमोहन की मां को 25 जनवरी को ब्रेन हेमरेज हुआ था. जिसके बाद से वह भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती थीं. लगातार 4 दिन तक भर्ती रहने के बावजूद उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके बाद परिवार की सहमति से उनके अंगदान का फैसला किया गया.
इसके बाद शांति देवी का लिवर, किडनी, आंखे बंसल हॉस्पिटल में दान की गई. जबकि एक किडनी चिरायु अस्पताल भेजी गई. किडनी को लेकर बंसल अस्पताल से लेकर चिरायु अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और चिरायु अस्पताल में भर्ती 70 साल के मरीज़ में किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया. यह मरीज़ पिछले कुछ साल से डायलिसिस पर थी.
(रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: