scorecardresearch

बूस्टर डोज के प्रभावी नतीजे! 12 से 15 साल के बच्चों को भी दी जा सकती है तीसरी डोज, यूएस CDC ने की सिफारिश

बैठक में इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ें दिखाए गए, जिससे संक्रमण के पैटर्न का थोड़ा अंदाजा लगाया गया. इसके अनुसार, 12 से 15 साल तक की उम्र के वो बच्चे जिन्हें दूसरी डोज लगवाए 5 महीने हो चुके हैं ठीक उसी तरह से संक्रमित हो रहे हैं जैसे बिना वैक्सीन वाले बच्चे. आंकड़ों के मुताबिक बूस्टर डोज मिलने के बाद संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आई है.

Booster Dose For Children Booster Dose For Children
हाइलाइट्स
  • अमेरिका में बढ़ रहे हैं ओमीक्रॉन के मामले

  • दूसरी डोज के 5 महीने बाद बच्चे हो रहे हैं संक्रमित

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बुधवार को 12 से 15 साल के बच्चों को बूस्टर डोज देने की  सिफारिश की है. तीसरी डोज के लिए फाइजर और बायोएनटेक की  कोविड -19 वैक्सीन को 12 से 17 साल के बच्चों को देने की सिफारिश करने के लिए पैनल ने वोट दिया है. 

रायटर्स के अनुसार, सीडीसी की एडवाइजरी कमेटी (ACIP) ने सिफारिश करने के लिए 13-1 से वोट दिया है. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी 12 से 15 की उम्र तक के बच्चों के लिए उनकी दूसरी डोज के कम से कम पांच महीने बाद बूस्टर डोज का समर्थन करती है.पैनल ने यह भी कहा कि सीडीसी को 16 और 17 साल की उम्र वालों के लिए भी बूस्टर शॉट को लेकर सिफारिश करनी चाहिए. 

अमेरिका में बढ़ रहे हैं ओमीक्रॉन के मामले 

दरअसल, अमेरिका में कोविड-19 के नए वेरिएंट के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. इसका कारण है कि कई कर्मचारी और स्कूली बच्चे छुट्टियों से लौट रहे हैं, जिससे हेल्थ सिस्टम पर एकदम से काफी बोझ पड़ गया है. 

पैनल के सदस्य डॉ कैथरीन पोहलिंग ने कहा, "कोविड हमारे अस्पतालों और हमारे बच्चों पर भारी पड़ रहा है. बूस्टर डोज एक ऐसा माध्यम से जिसके उपयोग से हम इस महामारी से अपने बच्चों की मदद कर सकते हैं.”

दूसरी डोज के 5 महीने बाद बच्चे हो रहे हैं संक्रमित 

बैठक में इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ें दिखाए गए, जिससे संक्रमण के पैटर्न का थोड़ा अंदाजा लगाया गया. इसके अनुसार, 12 से 15 साल तक की उम्र के वो बच्चे जिन्हें दूसरी डोज लगवाए 5 महीने हो चुके हैं ठीक उसी तरह से संक्रमित हो रहे हैं जैसे बिना वैक्सीन वाले बच्चे. आंकड़ों के मुताबिक बूस्टर डोज मिलने के बाद संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आई है.

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के डॉ. पीटर मार्क्स ने कहा कि मामलों में मौजूदा उछाल को देखते हुए बूस्टर डोज को 12 से 15 साल के बच्चों को देना उचित है. 

इसी सप्ताह हो सकती है बूस्टर डोज शुरू 

हालांकि, एफडीए ने सोमवार को ही बूस्टर डोज के लिए अप्रूवल दे दिया था, लेकिन फाइनल अप्रूवल के लिए सीडीसी के डायरेक्टर रोशेल वोलांस्की (Rochelle Walensky) के साइन जरूरी हैं. उम्मीद है कि वे जल्द ही इसपर साइन करेंगे, जिसके बाद बूस्टर डोज को इस हफ्ते के आखिर में जल्द से जल्द शुरू किया जा सकेगा.