scorecardresearch

पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 2,541 मामले, आम वायरल जैसे हैं लक्षण, घबराने की बजाय सावधानी बरतें

भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए लोग घबराने लगे हैं. देश में कोरोना प्रतिबंध भी फिर से लागू होने लगे हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके नए वेरिएंट के लक्षण आम वायरल जैसे हैं.

Corona Cases in India Corona Cases in India
हाइलाइट्स
  • देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

  • पैनिक करने की बजाय सावधानी बरतने की जरूरत

पिछले हफ्ते से देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी राज्य अलर्ट हो गए हैं. एक बार फिर कोविड-19 प्रतिबंध लागू किए गए हैं. ओमिक्रोन के बाद कोरोना का नया वेरिएंट XE सामने आया है. जो ज्यादातर बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. 

इस कारण लोगों में एक बार फिर डर की स्थिति है और सबको यह चौथी लहर की शुरूआत लग रही है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है. बल्कि धैर्य और सावधानी से काम लेने की जरूरत है. कुछ समय पहले ही National Technical Advisory Group on Immunisation (NTAGI) के प्रमुख, डॉ एन. के अरोड़ा ने मीडिया को जानकारी दी थी कि फिलहाल भारत में बहुत तेजी से संक्रमण नहीं हो रहा है और इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. 

सामान्य वायरल जैसे हैं लक्षण

कोविड-19 के इस वेरिएंट के लक्षण आम वायरल जैसे ही हैं. जिनमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और उल्टी आदि शामिल हैं. हालांकि, अगर मरीज को सही देखभाल और इलाज मिले तो वे जल्दी ठीक हो सकते हैं. इस वेरिएंट का किस पर कितना असर पड़ेगा यह उनकी इम्यूनिटी पर निर्भर करता है. 

इसलिए लोगों को अपने खान-पान और इम्यूनिटी पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही, कोरोना के सभी प्रतिबंधों का पालन करना बहुत जरूरी है. खासकर कि मास्क हमेशा लगाकर रखें. साथ ही, अगर आपने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं तो भी इसका खतरा काफी कम हो जाता है. इस बार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों नें भर्ती होने की दर काफी कम है. 

पिछले 24 घंटों में बढ़े कोरोना के मामले 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,541 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों के साथ, भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,60,086 हो गई है. जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 16,522 हो गए हैं. 

एक दिन में कोरोना से 30 मौते हुई हैं और इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,22,223 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड ​​​​-19 की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है. 

पिछले 24 घंटों में 1,862 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,25,21,341 हो गई है.

185 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो भारत में 187.71 करोड़ (1,87,71,95,781) से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 से शुरू हुआ था और अब तक 2.66 करोड़ (2,66,55,947) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. 

वहीं, 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन डोज की शुरूआत 10 अप्रैल, 2022 से हुई थी. अब तक 4,17,414 प्रीकॉशन डोज लगाई गई हैं.