देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में आप घबराएं नहीं, कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं स्वास्थ्य विभाग की और से जारी गाइडलाइन और कहां और कितना कोरोना का संक्रमण बढ़ा है.
पिछले 24 घंटे में 3038 नए मरीजों की पहचान
देश में पिछले 24 घंटे में 3038 नए मरीजों की पहचान की गई है. केवल 41 दिन में एक्टिव केस में भारी इजाफे के बाद राज्य सरकार और केंद्र अलर्ट मोड पर आ गया है. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल एक माह में नए केस में 9 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
राजस्थान के सीएम कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. हालांकि उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण ही हैं. राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. वसुंधरा ने अपने ट्वीट में कहा कि वह पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं.
केरल में सबसे अधिक आए मामले
राज्यों की बात करें तो नए केस के मामले में केरल सबसे आगे है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 964 नए मरीजों की पहचान की गई है.. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 318 नए मरीजों की पहचान की गई है. महाराष्ट्र में गत सोमवार को कोरोना के कुल 248 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा 711 तक जा पहुंचा है. नए मामलों में ये उछाल करीब 186 फीसदी करे करीब है. यही हाल दिल्ली का है. यहां पिछले 24 घंटे में 521 नए मरीजों की पहचान की गई है.
ये है स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन
1. एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल सावधानी से करें.
2. ये भी हमें ध्यान रखना है कि हर बुखार कोरोना ही हो ऐसा नहीं है.आपको आया बुखार मौसमी भी हो सकता है.
3. नए मामलों के पीछे XBB 1.16 वेरिएंट जिम्मेदार है.
4. नया XBB 1.16 वेरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि इससे डरने की जरूरत नहीं है.
5. तेजी से कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कोविड से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें.
6. अगर आपने अब तक बूस्टर डोज नहीं लिया है तो जल्द से जल्द ले लीजिए.
7. अगर आपको सांस में तकलीफ हो रही है और तेज बुखार है तो अपना मेडिकल चेकअप जरूर कराएं
8. यही नहीं गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को इस वक्त डॉक्टर्स के संपर्क में रहने की भी सलाह दी गई है.
इन बातों का रखें विशेष ख्याल
1. कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन-पानी से साफ करें.
2. पानी से हाथ धोना संभव न हो तो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
3. बार-बार अपनी नाक, आंख और मुंह में हाथ लगाने से बचें.
4. गंदे हाथों से अपनी आंख, नाक और मुंह को बिलकुल न छूएं.
5. लिफ्ट के बटन को कोहनी से दबाएं. यदि इसे छू लिए हैं तो तुरंत हाथ को धो लें या हैंड सैनिटाइजर से साफ कर लें.
6. रेल, बस आदि जैसे पब्लिक वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं.
7. सर्दी-खांसी वाले व्यक्ति के आसपास खड़े होने से बचें.
8. अभी किसी से हाथ मिलाने की बजाए उन्हें दूर से ही नमस्ते करें.
9. मॉल, सिनेमा हॉल जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें.
10. शादी-विवाह आदि में बहुत जरूरी हो तभी जाएं. मास्क का जरूर प्रयोग करें.