दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर आने के बाद अब राहत की सांस मिलने लगी है. कोरोना की तीसरी लहर के बीच बीते 30 दिसंबर के बाद पहली बार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1 हजार से कम कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 977 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 30 दिसंबर 2021 को 1313 सबसे कम केस सामने आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना के 18 लाख 49 हजार 596 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,047 हो गया है. फिलहाल होम आइसोलेशन में 3135 मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना की रिकवरी रेट 98.33 फीसदी पहुंच गई है. एक्टिव मामले 0.26 फीसदी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 18,49,596 पहुंच गया है. 24 घंटे में अस्पताल से 1591 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसी के साथ कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 18,18,737 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में राजधानी में कुल कोरोना टेस्ट 56,444 हुए, इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,55,18,310 हो गया. इनमें से 46,664 RTPCR टेस्ट हुए और 9780 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 19,582 रह गई है और कोरोना से मृत्यु की दर 1.41 फीसदी हो गई है.
मुंबई में बीते 24 घंटे में 367 नए केस सामने आए. यहां पॉजिटिविटी रेट 1.06% रह गई है. इस तरह मुंबई में लगातार पांचवे दिन 500 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मौत दर्ज हुई है. मुंबई में अब तक कोरोना के कुल 10,53,413 मामले सामने आए हैं और मौतों की संख्या 16,679 तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से बड़ी राहत की खबर आ रही है. सूबे में सोमवार से सारे स्कूल खुल रहे हैं. यूपी के नोएडा में बीते 24 घंटे में 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं, 223 लोगों ने कोरोना को मात दी और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. नोएडा में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 96994 तक पहुंच गया है और अबतक 95662 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि, अब भी 844 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक 488 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें